#Punjab #Gangwar #Jail
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल बदमाश मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। ये दोनों कल गोइंदवाल साहिब की जेल में गैंगवार में मारे गए। इन्हें लॉरेंस गैंग ने जेल में कत्ल किया। मोहना और तूफान जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे हैं। वहीं इनका तीसरा साथी केशव की हालत गंभीर है।इस गैंगवार में लॉरेंस गैंग के मनदीप भाऊ और अरशद खान को भी चोटें लगी हैं।